logo

झारखंड में 46,031 सहिया, बीटीटी और एसटीटी को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ

hemant_soren19.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य सरकार ने सहियाओं के प्रोत्साहन के लिए 108.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक दल (बीटीटी) और राज्य प्रशिक्षक दल (एसटीटी) को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसका लाभ 46,031 सहिया, बीटीटी और एसटीटी को दिया जाएगा।

 
प्रोत्साहन राशि पर खर्च होंगे 103.11 करोड़
राज्य सरकार द्वारा सहिया की प्रोत्साहन राशि पर 103.11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि झारखंड की सहियाओं को अब 2000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में सहियाओं की संख्या करीब 39,964 है, जबकि शहरी इलाकों में सहियाओं की संख्या लगभग 3,000 है।  


सहिया साथी पर खर्च होंगे 3.48 करोड़
सहिया साथी को प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें राज्य सरकार करीब 3.48 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सहिया साथी की संख्या ग्रामीण क्षेत्र में 2295 और शहरी इलाके में 125 है।

इसी तरह से बीटीटी को भी 80 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। राज्य में कुल 699 बीटीटी हैं। जिनके प्रोत्साहन राशि पर राज्य सरकार 1.61 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं, एसटीटी की प्रोत्साहन राशि पर राज्य सरकार द्वारा 13.82 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। जिनकी संख्या राज्य में 48 है। इन्हें 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।


 

Tags - Sahiya BTT STT incentive amount Jharkhand News News Jharkhand